– आपात लैंडिंग करने वाले क्रिस्टल कम्पनी के हेलीकॉप्टर में तमिलनाडु के यात्री थे सवार
– पूर्व में भी हो चुका है इसी कंपनी की हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
पहाड़ का सच केदारनाथ।
केदारधाम के हेलीपैड के निकट हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होते होते बचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हेलीकॉप्टर कई बार हवा में घूमा। इससे दहशत फैल गयी और मौजूद स्टाफ इधर उधर भागने लगा। किसी तरह पायलट ने हेलीपैड के निकट हेलीकॉप्टर को लैंड कराया। हेलीकाॅप्टर में तकनीकी खराबी एवं घटना की जांच डीजीसीए द्वारा की जा रही है। जांच पूर्ण होने के बाद ही क्रिस्टल एविएशन कंपनी द्वारा केदारघाटी में उड़ान प्रारंभ की जा सकेगी।
पूर्व में भी क्रिस्टल कम्पनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो चुका है। तीन दिन पहले ही बीमार होने पर इसी कम्पनी के हेलीकॉप्टर से केदारधाम के रावल पीठाधीश्वर भीमा शंकर को उखीमठ से दून लाया गया था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 7 बजे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेली ने शेरसी हेलीपैड से 6 यात्रियों को लेकर केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी।
तकनीकी खराबी के कारण हेलीकाॅप्टर को केदारनाथ हेलीपैड़ से लगभग 100 मीटर पहले आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। पायलट कल्पेश द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए हेली को आपातकालीन स्थिति में सकुशल लैंडिंग कराया गया जिसमें सभी श्रद्धालु सुरक्षित एवं सकुशल हैं।
घटना के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर यात्रियों की सहायता कर उन्हें मंदिर तक पहुंचाया गया। प्रशासन ने बताया कि क्रिस्टल हेली कंपनी में जिन भी यात्रियों ने अपने टिकट बुक कराए हैं उनको यथासंभव अन्य हेली कंपनियों के माध्यम से उड़ान की व्यवस्था कराई जा रही है। क्रिस्टल कम्पनी के हेलीकॉप्टर में यात्रा करने वाले श्रद्धालु तमिलनाडु के थे। शिवाजी, उल्लू बैंकट चलम, महेश्वरी, सुन्दरा राज, सुमति, व मयूर बाघवानी दुर्घटना में बाल बाल बचे।