पहाड़ का सच/एजेंसी।
प्रसिद्ध चुनावी विश्लेषक प्रशांत किशोर ने लोकसभा के चुनाओं के बीच बड़ा दावा किया है । चुनावी एक्सपर्ट से राजनेता बने प्रशांत किशोर का कहना है कि देश में चल रहे लोकसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत होगी। प्रशांत किशोर ने साफ-साफ कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे, उनको लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत की सरकार का नेतृत्व करेंगे।
एक टीवी चैनल से बात करते हुए चुनावी विशेषज्ञ प्रशांत किशोर ने कई महत्वपूर्ण बात कही है । प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 300 से ज्यादा सीट मिलेगी। बात भाजपा के सहयोग दलों की करें तो प्रशांत किशोर का कहना है कि सहयोगी दलों को मिलाकर एनडीए गठबंधन 400 के आसपास सीट हासिल कर लेगा।
प्रशांत किशोर से पूछा गया कि क्या एनडीए का 400 पर वाला नारा पूरा हो सकता है, इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि एनडीए 400 से अधिक सीट जीत पाएगा। उन्हें अनुमान है कि भाजपा अकेले 300 सीट के आसपास तथा सहयोगी दल 70 से 80 सीटों के आसपास रहेंगे। इस प्रकार एनडीए 4 00 की संख्या से नीचे ही रह जाएगी । प्रशांत किशोर ने कहा कि पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल काफी बदला हुआ कार्यकाल हो सकता है। तीसरे कार्यकाल में पीएम मोदी डीजल तथा पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में ला सकते हैं।