पहाड़ का सच बागेश्वर।
जिले में 17 साल की नाबालिग किशोरी के मां बनने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि घर में किसी को भी पीड़िता के गर्भवती होने की जानकारी नहीं थी। बुधवार 15 मई को अचानक पीड़िता के पेट में दर्द उठा, जिसके बाद परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने पीड़िता का अल्ट्रासाउंड किया तो उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई। 17 साल की नाबालिग बेटी के गर्भवती होने की पुष्टि होते ही घरवालों के तो होश उड़ गए।
वहीं, प्रसव पीड़ा होने का कारण बागेश्वर जिला हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने पीड़िता की डिलीवरी कराई। पीड़िता ने बच्ची को जन्म दिया। पीड़िता और उसका बच्चा दोनों स्वस्थ है। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने पहले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे ने तत्काल पुलिस उपाधीक्षक बागेश्वर अंकीत कंडारी के नेतृत्व में आरोपी का पता लगाने के लिए दो टीमों का गठन किया। एक टीम को राज्य से बाहर यूपी के नोएडा भेजा गया, जबकि दूसरी टीम ने जिले में मामले की छानबीन शुरू की। जिसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची। पुलिस ने आरोपी को बागेश्वर जिले से ही गिरफ्तार किया है। आरोपी रिश्ते में पीड़िता का जीजा लगता है।