पहाड़ का सच देहरादून
लोगों से धोखाधड़ी कर अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कराने के मामले में एसएसपी देहरादून ने पुलिसकर्मी पर सख़्त एक्शन लिया है। पुलिस कर्मी के खिलाफ शिकायत मिलने पर कप्तान ने उसे तत्काल निलंबित करते हुए वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी कानून सबके लिए एक समान है। लाइन क्रॉस करने वालों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ वैधानिक कार्रवाई भी होगी।
मामला देहरादून जनपद से सामने आया हैं,जहां एक पुलिस जवान द्वारा काफ़ी समय से अपने परिजनों में बीमारी का बहाना बना कर लोगों से पैसे ठगने का अपराध करता रहा। मामलें की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने स्वयं इस गंभीर विषय का संज्ञान लेते हुए आरोपित सिपाही के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। इतना ही नहीं एसएसपी ने आरोपित सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।