– एडीबी के अधिकारी कर रहे हैं गलत बयानबाजी
पहाड़ का सच देहरादून। मोथरावाला, बंजारावाला व दून यूनिवर्सिटी रोड से जुड़े लोगों ने एडीबी व जल निगम के कार्यों में अनियमितता की जांच की मांग की है। इस बारे में स्थानीय लोगों ने मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा।
मुख्य सचिव महोदया,
उत्तराखण्ड शासन, देहरादून,
विषय एडीबी द्वारा जनपद देहरादून के कारगी बंजारावाला मोधरीवाला आदि क्षेत्रों में किये जा रहे है निर्माण कार्यों में बढ़ती जा रही अनियमिता की जांच के सम्बन्ध में.
महोदय,
विगत लगभग 2 वर्षों से उपरोक्त क्षेत्र में सीवर, पेयजल आदि का कार्य ए०डी०बी० द्वारा कराया जा रहा है जिसमें विभागीय लापरवाही से आमजन को भारी असुविधा का सामना तो करना पड़ ही रहा है. जनता के स्वास्थय पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है-
– यह कि ए०वी०बी० द्वारा उपरोक्त क्षेत्रो में जगह-जगह सड़के खोदी गयी है परन्तु लम्बे समय बीत जाने के बाद पर भी उनकी मरम्मत नहीं की गयी है।
– यह कि जगह-जगह सड़कें टूटी होने के कारण आया गभन में लम्बे समय से असुविधा तो हो ही रही है. अत्यधिक धूल भी उड़ती रहती है जिसका आमजन के स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।
– यह कि सडक से अत्यधिक धूल उड़ने के बावजूद भी विभाग द्वारा सडको पर जल छिडकाव नहीं किया जाता है।
– यह कि दिनांक 01.05.2024 के दैनिक हिन्दुस्तान अखबार में जतिन सैनी प्रोजेक्ट मैनेजर शहरी विकास क्षेत्र एजेंसी (ए०डी०बी०) का बयान छपा है कि “बंजारावाला में गलियों की सडके लगभग बन चुकी है मुख्य सड़क पर काम चल रहा है ,हम खुद टैंकरों से पानी का छिडकाव कर रहे है”
– यह कि प्रोजेक्ट मैनेजर सैनी का उपरोक्त बयान न केवल झूठा है बल्कि गैर जिम्मेदाराना है जिसकी तत्काल जाँच होनी आवश्यक है। क्योकि इस क्षेत्र में अभी ज्यादातर गलियां टूटी फूटी है बावजूद उसके किस आधार पर उपरोक्त अधिकारी ने ऐसा बयान दिया इसके अतिरिक्त उनका यह बयान कि टेंकरो से जल छिडकाव किया जा रहा है बहुत गैर जिम्मेदाराना है इसकी भी जांच होनी आवश्यक है।
– यह कि प्रोजेक्ट मैनेजर सैनी द्वारा एक मई को दैनिक हिन्दुस्तान में दिये बयान की सत्यता जाँचने हेतु जल्द स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन कराया जाना आवश्यक हैं तथा उनके बयान की पुष्टि हेतु क्षेत्रवासियों के बयान भी लिये जाने आवश्यक है
यह कि ए०डी०बी० के समस्त कार्यों की सी०बी०आई० या किसी निष्पक्ष एजेंसी से जाँच करायी जानी आवश्यक है।
अतः महोदया जी से हमारी माँग है कि क्षेत्र की जनता को लम्बे समय से हो रही असुविधा को मध्यनजर रखते हुए सडको की मरम्मत को जल्द कराये जाने व विभागीय अनियमित्ताजो की जाँच निष्पक्ष एजेंसी से करायें जाने के आदेश पारित करने की कृपा करें।
ज्ञापन देने वालों में Alok Ghildiyal, H C Dobhal, Anil Bisht joint secretary, Dehradun Bar Association, Harish Uniyal, Arun Kala, K K Bahuguna,Akash Naudiyal, Pranshul Rangar Amit Dwevedi, Mohit Nautiyal, Ashish Negi, Shakib, Abhinav Joshi, Sanjay Kumar all Advocates resident of the area, Brij Mohan Painuly, Dev Krishan Dobhal,Smt Kusum, Omprakash Godiyal, Ravinder Singh Gussain,Sukesh Saklani, Aman Tyagi, Nakul Kumar.