– साल 2019 इस सीट से हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने चुनाव लड़ा था और हार गए थे
– मूल रूप से हरियाणा के हैं ब्रह्मचारी,साल 2012 व 2022 में हरिद्वार शहर से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं
– दो बार हरिद्वार नगर पालिका के अध्यक्ष भी रहे, टिकट की दौड़ में ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी को पछाड़ा
पहाड़ का सच/एजेंसी
देहरादून/हरियाणा। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जगह कांग्रेस ने इस बार सोनीपत सीट पर हरिद्वार महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यपाल ब्रह्मचारी को चुनाव में उतारा है। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन एम डी जोशी ने इस खबर की पुष्टि की है। सत्यपाल ब्रह्मचारी हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी बताए जाते हैं।टिकट की दौड़ में उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व कोषाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी पिछड़ गए हैं। उन्हें भी हुड्डा का काफी करीबी बताया जाता है। वे भी सोनीपत से टिकट के दावेदारों में शामिल थे।
साल 2019 में पूर्व सीएम हुड्डा की लगभग पौने दो लाख मतों के अंतर की करारी हार के बाद इस बार भी सोनीपत लोकसभा सीटी हॉट बनी हुई थी। कांग्रेस में 79 आवेदकों के चुनाव लड़ने की इच्छा जताने के बाद अब एक विधायक व तीन पूर्व विधायकों व हुड्डा के एक करीबी के नाम पर चर्चा कई दिनों तक चर्चा चली। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत लोकसभा से चुनाव मैदान में उतरे थे लेकिन भाजपा के रमेश चंद्र कौशिक के हाथों उन्हें एक लाख 62 हजार वाेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस समय भी हुड्डा जैसा प्रत्याशी मैदान में आने से सोनीपत सीट चर्चा में आ गई थी। .इस बार कांग्रेस ने एक फार्म जारी करते हुए सांसद का चुनाव लड़ने वालों से आवेदन मांगे थे।
प्रदेश में सबसे अधिक 79 नेताओं ने फार्म भरते हुए चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। इतने आवेदन आने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की दिल्ली में हुई बैठक में इन नेताओं में से सभी नामों पर विचार कर लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी से फीडबैक मांगा गया। उन्होंने सभी को कामों के साथ उनकी जमीनी हकीकत कमेटी को बताई।
सूत्रों के अनुसार कमेटी विधायक जगबीर मलिक और तीन पूर्व विधायकों पदम सिंह दहिया, जुलाना से पूर्व विधायक परमिंदर सिंह ढुल और गन्नौर से पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा के नामों पर विचार कर रही है। इसके अलावा टीकाराम शिक्षण समिति के प्रधान सुरेंद्र दहिया और ताजा-ताजा कांग्रेस में शामिल हुए डॉ. राजेंद्र सिंह टोंक के नामों पर मंथन किया जा रहा है।
सूत्रों का कहना है कि इन्हीं नामों से कोई नाम फाइनल किया जाएगा। वहीं सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार के नाम पर चर्चा हुई थी, लेकिन पंवार ने लोकसभा लड़ने से इनकार कर दिया। वहीं कुलदीप शर्मा भी विधानसभा लड़ने की इच्छा जता रहे हैं। दिल्ली में हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा कह चुके हैं कि जिन नेताओं ने फार्म भरकर चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जताई है, लेकिन वह जिताऊ प्रत्याशी हो सकता है, उसे चुनाव लड़ाया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि हुड्डा ने सत्यपाल ब्रह्मचारी के नाम का खुद प्रस्ताव रखा।
सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी रामकिशन फाैजी ने कहा कि मुझसे सभी नेताओं के संबंध में फीडबैक मांगी गई थी। मैंने एक-एक नेता के बारे में फीडबैक देते हुए उनकी जमीनी हकीकत स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखी है। अब प्रत्याशी का फैसला हाईकमान को लेना है। अंत में जिताऊ प्रत्याशी को ही टिकट दी जाएगी। बताया जाता है कि एआईसीसी ने सोनीपत से पूर्व सीएम हुड्डा की पसंद को तरजीह देते हुए सत्यपाल ब्रह्मचारी को लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है।