पहाड़ का सच/एजेंसी।
मुरादाबाद। भारतीय जनता पार्टी के मुरादाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने कल शाम 6:30 बजे (20 अप्रैल) दिल्ली AIIMS में 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।
मुरादाबाद सीट पर पहले ही फेज यानी शुक्रवार 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। कुंवर सर्वेश सिंह की वोट देने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। सर्वेश सिंह के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। वे लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे। वह कैंसर से पीड़ित थे। कुंवर सर्वेश को बीजेपी की ओर से जब टिकट मिला था, इस पूरे चुनाव में सर्वेश सिंह बीमारी के चलते प्रचार में एक्टिव नहीं रह सके थे। मुरादाबाद सीट पर पहले ही फेज यानी शुक्रवार (19 अप्रैल) को मतदान हुआ था। यहां 63.01% वोटिंग हुई। साल 2019 में यहां 65.94% वोटिंग हुई थी। इस हिसाब से इस बार 3.89% कम वोटिंग हुई। वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि वोटिंग हो गई है। इस कंडीशन में अगर कैंडिडेट की जीत हो जाती है तो उपचुनाव होगा।
बता दें कि मुरादाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सर्वेश सिंह को उम्मीदवार बनाया था। वहीं समाजवादी पार्टी ने मौजूदा सांसद एसटी हसन का टिकट काटकर रुचि वीरा सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके साथ ही बसपा ने इरफान सैफी को इस सीट पर उम्मीदवार घोषित किया था।
बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुःख जताया, उन्होंने ट्वीट किया, ”मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह जी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे अपने आखिरी पल तक जनसेवा और समाजसेवा के प्रति समर्पित रहे। उनका जाना पार्टी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिजनों को इस गहरे शोक को सहने की शक्ति प्रदान करे। ओम शांति!”