– कुछ जगहों पर चुनाव बहिष्कार , किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं
– चुनाव आयोग की तरफ से अभी मतदान का अंतिम आंकड़ा आना शेष
पहाड़ का सच देहरादून। 18 वीं लोकसभा के चुनाव में उत्तराखंड की पांच सीटों के लिए आज शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया है। कुछ जगहों पर चुनाव बहिष्कार के अलावा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। आधिकारिक सूचना के अनुसार शाम 5 बजे तक औसत 53.56 फीसद मतदान हुआ। इसी के साथ 55 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है जो 4 जून को खुलेगा।
राज्य में कुल 83 लाख मतदाता हैं। पांच लोकसभा सीटों पर 55 उम्मीदवार मैदान में थे।प्रदेश में 11729 पोलिंग बूथ बनाये गए थे। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार मतदान का प्रतिशत 58 प्रतिशत के इर्द गिर्द रहने की संभावना है।
आज शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पांचों लोकसभा सीटों पर 53.56 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान प्रतिशत 5 बजे तक
राज्य का कुल औसत: 53.56
नैनीताल: 59.36
हरिद्वार : 59.01
अल्मोड़ा : 44.43
टिहरी :51.01
गढ़वाल : 58.01