– ईडी के सहायक निदेशक अभय कुमार ने मेल पर दी जानकारी,
– ईडी ने कहा, हरक सिंह जी आज आपसे पूछताछ नहीं कर पाएंगे
पहाड़ का सच,देहरादून।
प्रवर्तन निदेशालय ने आज अप्रैल को पूर्व मंत्री हरक सिंह व उनकी बहु अनुकृति गुसाईं से पूछताछ नहीं की। ईडी के सहायक निदेशक अभय कुमार ने हरक सिंह को भेजे ई मेल में आज की पूछताछ को मुल्तवी करने की बात कही है। मेल में कहा गया है कि कुछ अन्य ऑफिसियल कार्य की अधिकता की वजह से पूछताछ नहीं हो पाएगी।
ईडी ने कांग्रेस नेता हरक सिंह व उनकी बहु को 23 मार्च को भेजे समन में 2 अप्रैल को दून स्थित ईडी कार्यालय बुलाया था। आज पूछताछ नहीं करने के पीछे पीए मोदी की रुद्रपुर में हो रही चुनावी रैली को भी प्रमुख वजह बताया जा रहा है। इससे पूर्व ईडी का शिकंजा कसने पर कांग्रेस नेत्री लक्ष्मी राणा व अनुकृति गुसाईं पार्टी छोड़ चुकी हैं, लेकिन अभी कोई दूसरी पार्टी में शामिल नहीं हुई। चर्चा थी कि कांग्रेस में हरिद्वार सीट पर लोकसभा का टिकट फाइनल होने के बाद हरक सिंह रावत अगला कदम उठा सकते हैं किंतु हरक अभी शांत हैं।