– नेताओं को सीबीआई व ईडी का दिखाया जा रहा है भय
– भाजपा में जाने वाले मायूस होकर लौट रहे हैं, कांग्रेस को वोट करने की खा रहे हैं कसमें
पहाड़ का सच रुद्रप्रयाग।
पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कांग्रेस कार्यालय अगस्त्यमुनि से बड़े काफिले के साथ मुख्य बाजार, विजयनगर मुख्य बाजार से झूला पुल तक जन सम्पर्क अभियान किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए गोदियाल ने कहा की वोट की खातिर भाजपा लोगों को राशन बंद करने की धमकी दे रही है, जो भाजपा के खिलाफ ही जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा/सरकार लोकसभा चुनाव में लोकतांत्रिक मूल्यों का दमन कर तानाशाह बन गई है। आम जनमानस को राशन बंद करने, नेताओं को सीबीआई और ईडी , ठेकेदारों की पेमेंट रोककर व कर्मचारियों को स्थानांतरित करने की धमकी देकर डराया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर लोगों को राशन में चीनी का आवंटन भी शुरू किया जाएगा। गरीबों और खेतीहीन किसानों-मजदूरों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। गोदियाल ने दलबद्ल कर रहे नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे लोग जनता के लिए नहीं अपने निजी हित साधने के लिए बीजेपी में जा रहे है, लेकिन दुःख की बात है सब मायूस होकर आजकल हमें बोट करने की कसमें ले रहे हैं ।