– दुकान खोले जाने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी
पहाड़ का सच रुद्रप्रयाग।
जनपद के केदारनाथ हाईवे पर स्थित चन्द्रापुरी में शराब की उप दुकान खोले जाने का स्थानीय व्यापारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों, महिला मंगल दल ने कड़ा विरोध किया है। दुकान खोले जाने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई है।
जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार को भेजे ज्ञापन में व्यापार संघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह पंवार, महामंत्री हरीश पंवार, कोषाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह पडियार, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष सच्चिता, कोषाध्यक्ष मीना देवी, प्रधान तनुजा ने कहा कि चन्द्रापुरी में जिस स्थान पर शराब की उप दुकान खोले जाने की तैयारी की जा रही है, उस स्थान से राइंका चन्द्रापुरी सहित तीन अन्य शैक्षिक संस्थान मात्र पचास मीटर की दूरी पर हैं। दुकान के अगल-बगल विद्यार्थियों एवं महिलाओं के आने-जाने का रास्ता है। दुकान के ठीक 30-40 मीटर की दूरी पर आस्था के केन्द्र तीन मन्दिर हनुमान मन्दिर, शिवालय, लक्ष्मी नारायण मन्दिर भी स्थित हैं।
आबकारी नियम के अनुसार धार्मिक आस्था के केन्द्र, शैक्षिक संस्थानों के निकट व बस्ती के आस-पास शराब की दुकान का संचालन प्रतिबंधित है। चन्द्रापुरी में शराब की दुकान खुलने से बाजार का माहौल खराब हो जाएगा, जिस कारण व्यापार पर भी असर पडे़गा। साथ ही धार्मिक आस्था एवं विद्यार्थियों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ होगा। उन्होंने कहा कि आचार संहिता को मध्यनजर रखते हुए व्यापारी शन्तिपूर्वक अल्टीमेटम दे रहे हैं। अगर प्रशासन ने जबर्दस्ती चन्द्रापुरी में शराब की उप दुकान खोलने की कोशिश की तो उग्र आन्दोलन के साथ ही लोकसभा चुनाव बहिष्कार किया जाएगा।
ज्ञापन में मनोज सिंह, अशोक भंडारी, राहुल सिंह, नवीन सिंह, सत्येंद्र सिंह, रजनी देवी, लखपत सिंह, कुलदीप पंवार, दिलीप सिंह, सुनील नेगी व पंकज कुमार सहित करीब तीन दर्जन से अधिक व्यापारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जनता के हस्ताक्षर हैं।