– डीजीपी अभिनव कुमार ने आज घटना स्थल पर जाकर अपराधियों को पकड़ने के निर्देश दिए, धरपकड़ के लिए 11 टीमें गठित
पहाड़ का सच खटीमा।
ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता साहिब के बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में दो मुख्य आरोपियों सहित 5 के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों में नानकमत्ता प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पूर्व आईएएस अधिकारी हरभजन सिंह चुघ भी शामिल हैं।
आरोपियों के नाम उजागर हो गए हैं। इस मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें नानकमत्ता साहिब के अध्यक्ष को भी आरोपी बनाया गया है। 28 मार्च सुबह करीब 6.13 बजे बाबा तरसेम सिंह की डेरे के बाहर बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों में सर्वजीत सिंह निवासी ग्राम मियाविंड जिला तरन तारण पंजाब, बाइक पर पीछे बैठा अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टा निवासी ग्राम सिहोरा बिलासपुर यूपी को मुख्य आरोपी बनाया गया है।
संदेह के आधार पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के प्रधान और पूर्व आईएएस हरबंस सिंह चुघ, तराई महासभा के उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह संधू निवासी खेमपुर गदरपुर और गुरुद्वारा श्री हर गोविंद सिंह, रतनपुरा नवाबगंज के मुख्य जत्थेदार बाबा अनूप सिह को आरोपी बनाया गया है। इधर डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद नानकमत्ता कार सेवा डेरा परिसर में अर्धसैनिक बल तैनात है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। .पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने आज नानकमत्ता क्षेत्र में हुए हत्याकांड के घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर घटना के त्वरित खुलासे के सख्त निर्देश दिए।
घटना के खुलासे के लिए 11 टीमें गठित
कन्ट्रोल रूप से समय लगभग प्रातः6:20 बजे सूचना प्राप्त हुई कि डेरा कार सेवा प्रमुख को अज्ञात बन्दूकधारी ने गोली मार दी है,जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौका मुआयना किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई कि डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह प्रातः डेरे के बरामदा में कुर्सी में बैठे थे कि एक मोटर साइकिल पर दो अज्ञात व्यक्ति आये जिनमें से पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा 315 बोर की रायफल से बाबा तरसेम सिंह पर दो फायर करे और मौके से मोटर साइकिल में फरार हो गये । गोली लगने से बाबा तरसेम सिंह वहीं मौके पर घायल होकर गिर गये,जिनको उनके सेवादारों द्वारा उपचार हेतु तुरन्त पंचरतन अस्पताल, नानकमत्ता ले जाया गया ,जहाँ ड़ाक्टर द्वारा उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेन्टर रेफर किया गया । .सेवादारो द्वारा बाबा को स्वास्तिक अस्पताल, खटीमा ले जाया गया । जिनकी वहां उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी । घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी खटीमा महोदय, क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय,व जनपद के अलग-अलग थानो के थानाध्यक्ष/प्रभारी निरीक्षक, फील्ड यूनिट, विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम,एसओजी टीम,एसटीएफ टीम, एलआईयू निरीक्षक आदि मौके पर पहुँचे। घटना से संबंधित कुछ महत्त्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए है,जिनके आधार पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के खुलासे के लिए दिशा निर्देश दिये गये व 11 टीमो का गठन किया गया ।
जिनमे से प्रत्येक टीम को अलग-अलग कार्य आवटित किये गये । जिनमे से तीन टीमें गैर-राज्य भेजी गई हैं।श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमांयू परिक्षेत्र महोदय द्वारा भी घटनास्थल व अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
आज डीजीपी अभिनव कुमार ने घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी एंगल से घटना स्थल का मौका मुआयना किया। घटना के वक्त डेरे में मौजूद कार सेवकों से घटना की जानकारी प्राप्त की गई व उनको सांत्वना दी गई। थाना नानकमत्ता में जनपद के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए।