– भाजपा के ऐसे नेता बयान दे रहे हैं जो कभी भी देहरादून से बाहर पहाड़ नहीं गए
– भाजपा ने कहा कि गोदियाल,बलूनी पर सवाल न उठाएं, उनके हल्फनामें में भी मुंबई का पता
पहाड़ का सच देहरादून।
पौड़ी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि उन्होंने हल्फनामे में ये नहीं कहा कि मेरा परिवार कहां रहता है। बेटे की शादी हो चुकी है, उसका अपना स्वरोजगार है। पत्नी कभी मेरे साथ रहती हैं तो कभी बेटे साथ रहती हैं। जहां तक भाजपा प्रत्याशी का सवाल है, तो वे खुद साबित करें कि वे कहां के रहने वाले हैं?
राज्यसभा चुनाव के नामांकन में भी बलूनी ने गढ़वाल का पता नहीं दिया। जनता जानना चाहती है कि आखिर बलूनी गढ़वाल के हैं या दिल्ली या कुमाऊं के। जहां तक मेरी उत्तराखंडियत का सवाल है, गढ़वाल की जनता भलीभांति जानती है, इसके लिए मुझे भाजपा के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। कल भाजपा प्रवक्ता रविन्द्र जुगरान ने मीडिया को जारी एक बयान में गणेश गोदियाल के हलफनाने का जिक्र कर कहा कि उन्होंने हल्फनामे में अपना व्यवसाय व गाड़ियां मुंबई के पते पर दर्शा रखी हैं और कांग्रेस बलूनी को बाहरी बता रही है।