पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की सियासत में उबाल आ गया है। अपने मुखिया की गिरफ्तारी के बाद आप के नेता दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ ईडी केजरीवाल को आज 2:30 बजे PMLA कोर्ट में पेश करने वाली है। इस सुनावाई में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस एमएम सुंदरेश और जस्टिस बेला त्रिवेदी की विशेष पीठ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका में शामिल होंगे।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि अगर यही प्रक्रिया चलती रही तो पहला वोट पड़ने से पहले ही कई वरिष्ठ नेता सलाखों के पीछे होंगे। वहीं इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि आप जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के पास जा सकते हैं। आपको बता दें सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली विधानसभा की आज की बैठक निरस्त कर दी गई है। विधानसभा की अगली बैठक 27 मार्च को आयोजित होगी।