पहाड़ का सच देहरादून।
पिछले कई सालों से सरकारी अस्पतालों से गायब चल रहे 12 सरकारी डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस का इन 12 डॉक्टरों की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया गया।
चिकित्सा एवम स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से बताया गया कि शासन ने डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं। इनमें उप जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में तैनात डॉ. विक्रांत कुमार, जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में डॉ. सुजा नाजिम, उप जिला चिकित्सालय खटीमा में डॉ. प्रदीप कुमार चौधरी, एलडी भट्ट चिकित्सालय काशीपुर में डॉ. अर्चना चौहान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में
डॉ. नमिता, जिला चिकित्सालय देहरादून में डॉ. चिराग बहुगुणा, उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में डॉ. अभिलाषा कोहली, जिला चिकित्सालय हरिद्वार में डॉ. उदय शंकर बलूनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में डॉ. मोनिका, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता में डॉ. इला रावत, दीन दयाल उपाध्यक्ष चिकित्सालय देहरादून में डॉ. संदीप चौधरी व जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में डॉ. विजय बौंठियाल की लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर सेवाएं समाप्त की गईं।