– पीएम की अध्यक्षता वाली समिति की अनुशंसा पर राष्ट्रपति ने की नियुक्ति
पहाड़ का सच नई दिल्ली/देहरादून।
पूर्व आईएएस व उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू को देश का नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है। पूर्व आईएएस ज्ञानेश कुमार दूसरे चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए हैं। .पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया। उनकी नियुक्ति पदभार संभालने की तिथि से प्रभावी होगी।
ज्ञानेश कुमार जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के दौरान गृह मंत्रालय में सेवाएं दे रहे थे। उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अफसर रहे संधू व कुमार को छह उम्मीदवारों के पैनल में से चुना गया है। चार अन्य में उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, इंदीवर पांडेय व सुधीर कुमार गंगाधर रहाते।