– 5 लाख में नकल माफिया को दिया था पेपर, अलीगढ़ में पकड़ा गया
पहाड़ का सच देहरादून।
आरएमएस कंपनी की प्रिंटिंग प्रेस से स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर नकल माफिया सादिक मूसा को देने वाले कसान खान को एसटीएफ ने अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। कसान पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस के अनुसार कसान प्रिंटिंग प्रेस में पेपर पैकेजिंग का काम करता था। पेपर के एवज में उसने मूसा से 5 लाख रुपये लिए थे। एसटीएफ ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि मई 2022 में एसटीएफ ने स्नातक स्तरीय परीक्षा पेपर लीक मामले की विवेचना शुरू की थी। इसमें एसटीएफ ने हाकम सिंह, सादिक मूसा समेत कुल 46 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। गैंग का लीडर सादिक मूसा था। उसी ने पेपर लीक कराया था।
इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी यूपी के फिरोजाबाद निवासी कसान खान का नाम भी आया था जो मामला उजागर होने के बाद फरार हो गया था। सात दिन पहले पता चला कि कसान वेश बदलकर अलीगढ़ में रह रहा है। जिससे एसटीएफ की टीम अलीगढ़ गई और शनिवार शाम को कसान को गिरफ्तार कर लिया। कसान ने बताया कि वह आरएमएस टेक्नोसॉल्यूशन कंपनी में पेपर पैकिंग का काम करता था। उसकी कम्पनी में काम करने वाले रुपेंद्र जायसवाल का दोस्त सादिक मूसा था। फरवरी 2022 में उसकी बहन की शादी थी और उसे पैसों की जरूरत थी। तब मूसा ने उसे पेपर लीक कराने के संबंध में बताया। दिसंबर 2021 में पांच लाख रुपये लेकर उसने पेपर पैकिंग के दौरान एक पेपर अपने कपड़ों में रख लिया और उसे मूसा को दे दिया।