– पार्टी प्रभारी दुष्यंत कुमार ने हरिद्वार में रेहड़ी पटरी वालों से डॉक्टरों तक किया संवाद
– लोगों के सुझाव से तैयार होगा संकल्प पत्र जो होगी मोदी की गारंटी योजना: प्रभारी .लोस चुनाव से पहले ले रही है आम लोगों के राय व सुझाव
पहाड़ का सच हरिद्वार ।
भाजपा चुनाव से पहले मतदाताओं की नब्ज टटोल कर ये परखना चाहती है कि लोगों में सत्ता प्रतिष्ठान को लेकर कहीं कोई नाराजगी तो नहीं है। इसी सिलसिले में पार्टी प्रभारी दुष्यंत कुमार ने हरिद्वार में रेहड़ी पटरी वालों से लेकर डॉक्टरों तक आज संवाद किया और सभी के सुझाव लिए। प्रभारी ने कहा कि लोगों के सुझावों से भाजपा का संकल्प पत्र तैयार होगा जो पीएम मोदी की गारंटी योजना का अहम हिस्सा होगा।
लोस चुनाव से पहले भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने संकल्प पत्र निर्माण को लेकर विभिन्न वर्गों से संवाद करते हुए कहा कि मोदी 10 वर्षों से गरीब कल्याण और विकसित भारत के लिए काम कर रहे हैं । एक दशक में जनता के सुझावों को संकल्प मानकर उन्होंने पूरा किया है और अब जो सुझाव आप संकल्प पत्र बनाने के लिए दे रहे हैं वे मोदी भी की गारंटी बनने वाले हैं ।
लोकसभा चुनाव के लिए विकसित भारत संकल्प पत्र पर समाज के विभिन्न विभिन्न वर्गों से संवाद करने के लिए पार्टी राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने हरिद्वार जिले में एक दिवसीय प्रवास किया। इन संवाद कार्यक्रम में उन्होंने सामुदायिक केंद्र शिवालिक नगर में मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों के साथ बैठक की । उन्होंने सभी से लोकसभा चुनाव 2024 के संकल्प पत्र हेतु अधिक संख्या में मूल्यवान सुझाव देने का आग्रह किया ।
उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार गरीब कल्याण के क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से लगातार काम कर रही है। आज डीबीटी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए लाभार्थी को पूरा पैसा सरकार के द्वारा सीधे उसके खाते में दिया जा रहा हैl गरीब कल्याण के क्षेत्र में चाहे आवास हो, मुफ्त खाद्यान्न वितरण हो, फ्री गैस सिलेंडर हो, 5 लाख तक का आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज हो, चाहे जन औषधि केन्द्रों से सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराना हो, मुफ्त बिजली कनेक्शन हो, चाहे विश्वकर्मा योजना के माध्यम से स्वरोजगार बढ़ाना हो आदि अनेकों लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम किया है।
दुष्यंत गौतम ने गीता भवन, हरिद्वार पहुंचकर रेहडी ,पटरी एवं खोखा व्यवसाइयो को भारतीय जनता पार्टी की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सीधा संवाद स्थापित किया । इस दौरान उन्होंने कहा, समाज के प्रत्येक वर्ग और तबके को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है । उसमें विशेष रूप से छोटे व्यवसाइयों पर हमारी सरकारों का विशेष फोकस है।
मोदी की सरकार ने स्वनिधि योजना एवं वेंडिंग ज़ोन स्थापित कर छोटे व्यवसाइयों को सहारा देने का काम किया है। इस दौरान लघु व्यापार संगठन के व्यवसाययों ने व्यक्तिगत चर्चा कर अपने सुझाव साझा किये।
तत्पश्चात हरिद्वार स्थित होटल मधुबन में चिकित्सकों के साथ संवाद स्थापित कर भारतीय जनता पार्टी के आगामी लोकसभा चुनाव में जारी होने वाले घोषणा पत्र के संबंध में सुझाव लिए और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के उद्देश्य में हम अपना योगदान किस प्रकार देंगे हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा। इस दौरान चिकित्सको ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मोदी सरकार के द्वारा जिस प्रकार आयुष्मान योजना चलाकर गरीबों को मुफ्त इलाज दिया जा रहा है वह वास्तव में सराहनीय है।
जिला भाजपा कार्यालय पर सांस्कृतिक/ प्रबुद्ध एवं धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में किए गए सभी संकल्पो को पूरा कर मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है। आज देश में अयोध्या धाम में राम मंदिर का भव्य निर्माण, उज्जैन मे पुनर्निर्माण, काशी में कॉरिडोर, अबू धाबी में मंदिर निर्माण सहित अनेको धार्मिक स्थलों को विकसित कर पूरे विश्व में सनातन की पताका फहराने का काम किया है। इसी के साथ-साथ सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन तक लाभ पहुंचने का काम किया है आज देश ने पूरा मन बना लिया है कि अबकी बार 400 पार के संकल्प को प्राथमिकता में रखते हुए नरेंद्र मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें लिया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ,लव शर्मा, राजेंद्र व्यास, कैलाश भंडारी, सचिन शर्मा संजय चोपड़ा, डॉ हरीश चौहान, अभिनंदन गुप्ता, ललित पुरोहित, डीसी नौटियाल, रितु ठाकुर, इंद्रपाल शर्मा, राजकुमार ,मनोज मंडल ,पूनम माखन ,हेमू शर्मा, नम्रता सरकार, जय भगवान, सुमन गुप्ता, जय सिंह बिष्ट, डॉ चंद्रशेखर वर्मा, डॉ सुशील शर्मा, डॉ राजीव चौधरी, डॉ राजकुमार सैनी, डॉ अश्वनी चौहान, डॉ विवेक सत्यवाल, डॉ अनुपम राठौर ,डॉ जितेंद्र पांडे, डॉ सतीश सिंह डॉ वरुण राणा, डॉ हिमांशु, पंडित सचिन गौतम ,नितिन गौतम, नितिन शुक्ला ,सचिन मित्तल ,विवेक कौशिक, विकास प्रधान ,नीरज गुप्ता ,निशिकांत कौशिक ,विकास कौशिक, विमल कुमार, मनोज गौतम ,नवीन पंत, निखिल भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।