– 11 मार्च के बाद कभी भी हो सकती है पांचों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा
– छंटनी के बाद पूर्व में मैदान में रह गए थे 16 दावेदार, इनमें पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पीसीसी अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह व गणेश गोदियाल , प्रदीप टम्टा आदि
– उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, उपाध्यक्ष शिवानी थपलियाल व प्रवक्ता गरिमा दशौनी ने भी टिकट के लिए दावा किया
पहाड़ का सच देहरादून।
उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर कांग्रेस 11 मार्च के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरे चरण की बैठक 10 व 11 मार्च को प्रस्तावित है। स्क्रीनिंग कमेटी ने दावेदारों की छंटनी के पैनल में 16 नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे हैं। इसमें पांच नामों पर समिति की बैठक में फैसला लिया जाएगा।
शुक्रवार को कांग्रेस हाईकमान ने छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, नागालैंड, तेलंगाना, लक्ष्यद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा समेत अन्य राज्यों में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है।इसमें उत्तराखंड शामिल नहीं है। केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक 10 व 11 मार्च को नई दिल्ली में होनी है, जिसमें उत्तराखंड की पांचों सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा व टिहरी सीट पर प्रत्याशियों के नामों पर गहन विमर्श हो चुका है।पांचों सीटों पर कुल 42 नेताओं व पदाधिकारियों ने टिकट के लिए दावेदारी की थी। बैठक में चर्चा के बाद 16 नामों का पैनल तय किया गया। स्क्रीनिंग कमेटी में इसमें से भी नामों की छंटनी करेगी। जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे। 10 मार्च के बाद प्रत्याशियों की घोषणा होने की संभावना है।
टिहरी क्षेत्र से शिवानी और गरिमा ने भी की दावेदारी
प्रदेश महिला कांग्रेस के महासचिव शिवानी थपलियाल ने टिहरी संसदीय क्षेत्र से टिकट के लिए दावेदारी की है, जबकि पौड़ी गढ़वाल सीट से महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने टिकट के लिए दावा किया है।