– अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान
– मैंने जनप्रतिनिधि के तौर पर समर्पित भाव से काम किया, लोग मुझे प्रेम करते हैं, मेरा सौभाग्य: गणेश गोदियाल
– सैकड़ों लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
पहाड़ का सच थलीसैंण/ पाबौ /खिर्सू।
अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति सदस्य पीसीसी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के थलीसैंण/ पाबौ /खिर्सू आदि क्षेत्रों के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पार्टी संगठन के अलावा लोगों में भी उत्साह दिखा है।
पहाड़ का सच के संवाददाता ने विकासखंड स्तर और आयोजित गोदियाल की जनसभाएं देखीं तो अधिकांश लोग ये कहते सुने गए कि जो गलती उन्होंने 2022 में की उसे नहीं दोहराएंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच लोगों की ऐसी टिप्पणी से कांग्रेस कार्यकर्ता बेहतरी का दावा कर रहे हैं।
पूर्व विधायक की सभाओं में शामिल लोगों ने 2022 की गलती न दोहराने की बात कहकर कांग्रेस में जान फूंक दी है। पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा जनप्रतिनिधि के दायित्व को हमेशा निभाने की कोशिश की है। उनके लिए राजनीति सेवाभाव है जिसे वे निरंतर करते रहेंगे। अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के खिर्सू, ढाईज्यूली, ढौंडियालस्यूं एंव चौथान पट्टी के भ्रमण के दौरान गोदियाल स्थानीय बाजारों एंव गांवों में मुलाकात के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी,न्याय पंचायत मेलधार एंव न्याय पंचायत चौथान के कार्यकर्ताओं की बैठक में भी शामिल हुए।
इन बैठकों में स्थानीय गांवों से लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । बैठकों में क्षेत्र के सभी कांग्रेस पदाधिकारी एवं बूथ कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया । इस दौरान गोदियाल ने कहा कि आज हम सबको एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह कार्य कर पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा को साबित करने का वक्त है। कांग्रेस का कार्यकर्ता एक वफादार सिपाही की तरह मजबूती से अपने बूथ पर खड़ा है,और हम अपने इन निष्ठावान कार्यकर्ता के बल पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि आज सत्तासीन लोग क्षेत्र में भय का वातावरण बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा-धमकाकर अपनी पार्टी में शामिल करने की पूरजोर कोशिश कर रहे हैं। ठेकेदारों का भुगतान रोककर,कर्मचारियों को स्थानांतरित कर,और आम जनता को राशन बंद करने की धमकीं दी जा रही है जिससे आम जनमानस में भय बना हुआ है । गोदियाल ने कहा कि प्रजातंत्र में भारत के प्रत्येक नागरिक को अपना मत देने और राजनीतिक विचारधारा रखने का स्वतंत्र अधिकार है, लेकिन सत्तासीन लोग इस संवैधानिक अधिकार को कुचलने की नाकाम कोशिश करने में लगे हैं । य़दि किसी को वोट चाहिए तो वे पहले अपने कार्य व्यवहार और तानशाही रवैये में बदलाव लायें।कांग्रेस का कार्यकर्ता अंग्रेजों के तोप- गोलों के आतंक से नहीं डरा ,वह अपने देश और स्वाभिमान के खातिर आज भी अपनी जान पर खेलकर मर मिटने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सिपाही किसी के डारने, धमकाने से डरने वाला नहीं है। पहले से और अधिक मजबूत बनकर डटकर सामना करेगा।
बैठक में सभी पदाधिकारियों ने 2022 के चुनाव हुई खामियों को रेखांकित किया और भविष्य में मेरा बूथ सबसे मजबूत का संकल्प लिया। इस अवसर पर दर्जनों लोगों ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की एंव स्थानीय विधायक के अनदेखी, अव्यवहारिक एंव निरंकुश रवैये की घोर निन्दा की।
न्याय पंचायत अध्यक्ष दामोदर नेगी ने कहा कि यदि हम सब लोग अपने संगठन की मजबूती को बनाए रखेंगे तो निश्चित रूप से हम आने वाले समय में लोकसभा चुनाव में जीत का परचम लहराएंगे। उन्होंने कहा की कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी होता है जिसके बल पर सरकारें बनती हैं । गोदियाल ने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोगों के कार्यक्रम आना यह संकेत देता है कि हमारे कार्यकर्ता अपना महत्व और वजन जानते और समझते हैं, उनके दिलों में मेरे लिए और पार्टी के जो सम्मान और स्थान है उसका मैं तहदिल से सभी कार्यकर्ताओं का आभारी हूं । आशा करता हूं कि आपका स्नेह और सम्मान सदा बना रहेगा।
बैठक में न्याय पंचायत अध्यक्ष दामोदर नेगी न्याय पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप रमोला साथ में गिरीश रतूड़ी, नीरज ढौंडियाल ,नारायण दत्त रतूड़ी आदि अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर अपने विचार व्यक्त किए,और पार्टी के प्रति अपनी समर्पित निष्ठा और भरोसा व्यक्त किया।