– जिला प्रमुखों की जिम्मेदारी तय , पीड़ितों को बताएं और समय से प्रतिकर राशि का भुगतान कराएं
– सहायता योजना की अब तक की यथास्थिति की रिपोर्ट तलब
पहाड़ का सच देहरादून।
प्रदेश में पंजीकृत अभियोगों के की तुलना में पीड़ितों को भुगतान प्रतिकर धनराशि के प्रतिशत में कमी को देखते हुए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने विशेष संज्ञान लेते हुए पुलिस के सभी जिला प्रमुखों की जिम्मेदारी तय कर दी है। अब जिला प्रभारी पीड़ितों को बताएंगे भी और उन्हें समय से प्रतिकर भुगतान भी कराएंगे। डीजीपी ने सभी जिलों से “अपराध पीड़ित सहायता योजना की रिपोर्ट मांगी है।
प्रदेश में अपराध पीड़ितों को प्रतिकर धनराशि भुगतान किए जाने के लिए “उत्तराखंड अपराध से पीड़ित सहायता योजना 2013” एवं केवल महिला पीड़ितों को प्रतिकर धनराशि भुगतान किए जाने के लिए “उत्तराखंड यौन अपराध एवं अन्य अपराध से पीड़ित/उत्तरजीवी महिलाओं के लिए प्रतिकर योजना 2020” लागू है।
डीजीपी अभिनव कुमार ने बताया कि प्रदेश में पंजीकृत अभियोगों के सापेक्ष पीड़ितों को भुगतान प्रतिकर धनराशि का प्रतिशत कम है। इसी के दृष्टिगत हर पीड़ित को योजना के तहत सहायता राशि मिले, इसके लिए अब सभी जनपद प्रभारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि विभिन्न अपराधों से जुड़े मामलों में पीड़ित को “अपराध पीड़ित सहायता योजना” के बारे में बताया जाए, ताकि उन्हें प्रतिकर धनराशि मिल सके। इसके अलावा मुख्यालय की ओर से इसका प्रवचन भी किया जा रहा है कि प्रदेश में अब तक घटित अपराधों में कितने अपराधों में पीड़ितों को सहायता राशि मिल पाई है।