पहाड़ का सच देहरादून
देहरादून में भू-माफियाओं के रोज नए कारनामे सामने आ रहे हैं । इसी कड़ी में भूमाफिया गिरोह ने दून के नामी बिजनेसमैन सतीश सैनी को 97 करोड़ रुपये की लैंड डील में झांसे में लेकर 3.80 करोड़ रुपये ठग लिए।
भूमाफिया गिरोह ने पहले सतीश सैनी की जमीन खरीदने की बात कही। फिर गिरोह के ही एक सदस्य ने अपने कब्जे वाली जमीन को आगे मोटे दाम पर बेचने और बिजनेसमैन को इसमें से मुनाफे का अधिक हिस्सा देने का झांसा दिया। गिरोह सोची समझी नीयत से डील को टालता रहा, जबकि कुछ सदस्य सतीश सैनी ने अपने हिस्से की मुनाफे की राशि मांगते रहे। इस तरह गिरोह ने सैनी ने 3.80 करोड़ रुपये ठग लिए।
प्रकरण में वसंत विहार पुलिस ने सतीश सैनी की शिकायत पर 13 व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान यह बात भी सामने आई कि यह गिरोह इस तरह के फर्जीवाड़े में लिप्त है और कई सदस्यों के विरुद्ध 13 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान दो आरोपी जेल में भी बंद हैं।