पहाड़ का सच/एजेंसी
बरेली। जिले के शाही थाना क्षेत्र में आवारा सांड ने शनिवार को अपने घर के दरवाजे पर बैठे बुजुर्ग को पटक-पटक कर मार डाला। घटना के बाद ग्रामीण क्रोधित हो गए। और उन्होंने रोड पर जाम लगा दिया। आवारा जानवरों को पकड़वाने की मांग करने लगे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। पिछले महीने भी सांड ने 3 लोगों की जान ले ली थी। जानकारी अनुसार थाना शाही क्षेत्र के सिहौर गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग जागनलाल शनिवार की शाम को अपने घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान वहां एक आवारा सांड आ गया। उसने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। गांव के कुछ लोग बचाव के लिए दौड़े लेकिन नाकाम रहे। सांड सींग पर बुजुर्ग को उठाकर तब तक पटकता रहा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई।
गुस्साए ग्रामीणों ने मीरगंज सहौडा रोड पर जाम लगा दिया। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया। तहसील प्रशासन और शाही थाना पुलिस ने उन्हें समझाकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायत की जा चुकी है, इसके बावजूद आवारा सांडों को पकड़ा नहीं जा रहा है। हर बार केवल आश्वासन दिया जाता है। सांड एक के बाद एक कर लोगों की जान ले रहे हैं। पुलिस ने सांडों को जल्द पकड़वाने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।