– पर्यटन व्यवसायी उत्साहित, एटीवी बाइक, स्लेज, स्कीइंग, ट्यूब राइडिंग, जिप्सी राइड और रॉक क्लाइंबिंग का उठा सकते हैं लुत्फ
– काश्तकारों के लिए भी बर्फ और बारिश ने दिया शुकून
पहाड़ का सच बदरीनाथ/केदारनाथ/औली / मसूरी ।
आज औली और मसूरी में मौसम का पहला हिमपात हुआ है। दो साल बाद हुए हिमपात से पर्यटन से जुड़े लोग उत्साहित हैं। आम काश्तकार से लेकर सेब का उत्पादन। करने वालों ने भी राहत की सांस ली है। बद्रीनाथ और केदार बाबा ने भी बर्फ की चादर ओढ़ ली है।
उत्तराखंड के चमोली जिले का औली पहले से ही पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। ओली में स्कीइंग के अलावा एटीवी बाइक, स्लेज, ट्यूब राइडिंग, जिप्सी राइड और रॉक क्लाइंबिंग का भी पर्यटक लुत्फ उठा सकते हैं। स्कीइंग के लिए बेहतरीन ढाल की वजह से देश ही नहीं विदेशों से भी स्कीइंग प्रेमी यहां पहुंचते हैं।
पिछले दो साल से कम बर्फबारी की वजह से औली में स्कीइंग की प्रतियोगिताएं आयोजित नहीं हो पाईं थीं । इससे पर्यटकों की संख्या में भी काफी गिरावट आ गई थी।
दो साल पहले भू धसाव और भूस्खलन से औली को जोशीमठ से जोड़ने वाला साढ़े चार किमी लंबा रोपवे बंद हो गया था। समाचार माध्यमों से आ रही सूचनाओं के कारण पर्यटक भी जोशीमठ व औली को लेकर आशंकित हो गए थे। .अब सड़क के हालात काफी बेहतर है। देहरादून और ऋषिकेश से 7 घंटे में औली या जोशीमठ पंहुचा जा सकता है। औली में जीएमवीएन की चेयर कार से टॉप तक पहुंचा जा सकता है।
पहाड़ों की रानी मसूरी में बुधवार रात को मौसम का पहला हिमपात हुआ है। हालांकि कुछ ही देर तक बर्फ जमीन पर टिकी रही। नगर के लाल टिब्बा और ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फवारी हुई है। लोगों के चेहरों पर रौनक छा गई है। लंबे समय से बारिश और बर्फवारी न होने से लोगों में मायूसी थी। मौसम शुष्क होने से तरह की तरह की बीमारी हो रही थी। बारिश और बर्फवारी होने से व्यपारियों के चेहरे भी खिल गए हैं। लंबे समय से लोग बारिश की आस लगाए हुए थे।
बदरीनाथ/केदारनाथ धाम। लंबे समय के इंतजार के बाद सर्दियों के मौसम की पहली बारिश के साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है।
श्री बदरीनाथ धाम में आज सुबह भी लगातार हो रही बर्फवारी। कल से शुरू बर्फवारी के बाद ढाई फीट तक बर्फ जम गई। हनुमान चट्टी तक बर्फबारी हो रही है।
. श्री केदारनाथ धाम में पिछले 24 घंटों से रुक- रुक कर बर्फबारी जारी है। बुधवार दोपहर 1 बजे बर्फबारी शुरू हो गई थी। गुरुवार सुबह तक 50 सेंटीमीटर से करीब दो फीट बर्फ जमने की सूचना है।