पहाड़ का सच, कोटद्वार
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर मिरेकल टेबल टेनिस अकैडमी द्वारा MKVN इंटरनेशनल स्कूल शिबू नगर, कोटद्वार में तीन दिवसीय मिरेकल टेबल टेनिस टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ।
उद्घाटन समारोह मैं मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद गिला, गिरीश उनियाल, एवम मयंक प्रकाश कोठारी उपस्थिति रहे|
इस टूर्नामेंट में पौड़ी, कोटद्वार, नैनीताल, ऋषिकेश्, देहरादून आदि जगहों से लगभग 150 विभिन्न वर्गों में बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं|
कार्यक्रम में मनीष बर्थवाल, आशीष सैनी, अभिषेक कुकरेती, अनिकेत नौटियाल, अभिषेक जोशी, राकेश कंडारी, नीतू पंत रेफरी के रूप में उपस्थित रहे|
अंडर 18 लड़कों की क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वालों की सूची-
शिवांग सेमवाल
किसलय असवाल
दीपांशु
अनंत बिष्ट
अलंकृत कंडारी
आशीष सिंह
अनिमेष राणा
कबीर कुकरेती
अनिरुद्ध
पवन थापा
कार्तिक कंडारी
पिनक
प्रियांशु नेगी
अतीक्ष प्रभाकर
ऋषिकेश् से कक्षा तीन में पड़ने वाले छात्र पिनक ने अपने शानदार खेल से सबको चौंका दिया|
अंडर 15 लड़कों के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वालों की सूची-
कार्तिक कंडारी
पिनक
अनिरुद्ध भंडारी
संचित
लक्ष्य असवाल
चैतन्य
अनीश
शिवांग सेनवाल
अभिनव सिंह
कृष्ण राणा
कार्तिक जोशी
अभिनव रावत
यह जानकारी टी टी कोच व टूर्नामेंट संयोजक रूपवंत ठाकुर द्वारा दी गई।|