पहाड़ का सच,रुड़की ।
बैंककर्मी बनकर लोन पास कराने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक महिला के पास से हजारों की रकम साफ कर दी। महिला की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गंगनहर क्षेत्र के रामनगर निवासी सलोनी ने बताया कि नया घर बनाने के लिए बैंक से लोन लेना था। दो माह पूर्व उसने एक एजेंट के जरिए लोन की फाइल तैयार कराई थी। एजेंट ने बताया था कि एक सप्ताह में लोन पास हो जाएगा। दो दिन पूर्व उसके पास एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह बैक से बात कर रहा है और उनका लोन पास हो गया है। लोन की रकम खाते में जमा करने के लिए उन्हें बैक को कुछ जानकारी देनी होगी। इसके बाद खाते में रकम जमा कर दी जाएगी।
उसके झांसे में आकर महिला ने बैक संबंधी पूरी जानकारी दे दी। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर खाते से 70 हजार रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। उन्होंने सोमवार को बैक पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि उनका अब तक कोई लोन पास नहीं हुआ है और न ही बैक की ओर से कोई कॉल की गई है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी।