पहाड़ का सच, देहरादून
उत्तराखंड क्रांति दल महानगर देहरादून सदस्यों की अहम बैठक कचहरी रोड़ स्थित, केंद्रीय कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक के दौरान महानगर देहरादून के समस्त वार्डो पर समीक्षा कर विस्तार एवं निकाय चुनाव को ध्यान रखकर आगे की रणनीति बनाने हेतु, महानगर के समस्त पदाधिकारियों ने अपने -अपने विचार रखे।
महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत ने बताया की महानगर के 100 वार्डो को दल ने संगठनात्मक रूप से दस सेक्टर मे विभाजित किया है। उन सेक्टरों मे नियुक्त अध्यक्ष वार्डो मे कार्यकारिणी का विस्तार कर इन वार्डो मे जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जायेगा। बता दें कि उक्रांद के नए अध्यक्ष बनने के बाद महानगर देहरादून सदस्यों की पहली बैठक थी। इस बैठक मैं अन्य कई स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
बैठक के दौरान, दल के सम्मानित सदस्य, उत्तरा पंत, किरण रावत,अनिल डोबाल, मधु सेमबाल,अनिता शर्मा, रामकुमार शंखधर, निर्मल शाह,मनोज कुमार, सरोज रावत, उषा रमोला, सरस्वती बडोला, विलास गौड़, संजीव शर्मा, आदि उपस्थित रहे!