पहाड़ का सच देहरादून।
विधायक डोईवाला बृज भूषण गैरोला ने आज अचानक नत्थनपुर क्षेत्र की प्रतिमायन चौक कालोनी में नई पेयजल लाइन से लोगों के घरों में पेयजल आपूर्ति के संयोजन की स्थिति का जायजा लेने कालोनी में पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का तत्काल निराकरण करें।
उत्तराखण्ड जल संस्थान के अधीन अनुबंधित फर्म स्वास्तिक कन्स्ट्रक्शन्स द्वारा कालोनी में विभिन्न घरों में किये जा रहे पेयजल कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। विधायक के अचानक कालोनी में स्थलीय निरीक्षण की सूचना मिलने पर प्रतिमान चौक कालोनी कल्याण समिति के सदस्य एवं कालोनी के अन्य लोगों ने विधायक से भेंट की।
विधायक गैरोला ने समिति के संयोजक नरेश चन्द्र कुलाश्री अन्य सदस्यों व दूसरे लोगों के साथ कालोनी में जगह-जगह पैदल भ्रमण कर कार्य की प्रगति को देखा और लोगों से बातचीत की। मौके पर पेयजल परियोजना की अनुबंधित संविदा फर्म मैसर्स स्वास्तिक कन्स्ट्रक्शन्स के उप परियोजना प्रबन्धक अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।
मौके पर कार्य करा रहे उप परियोजना प्रबन्धक से कालोनी में अब तक हुए संयोजन एवं संयोजन हेतु अवशेष घरों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। लोगों के द्वारा कतिपय जगहों में संयोजन से पानी के रिसाव व नल के संयोजन के समय खुदाई से सड़कों पर मिट्टी एवं कंकड़-पत्थर से हो रही समस्या बताई गई। इस सम्बन्ध में उप प्रबन्धक ने बताया कि घरों में पुरानी पेयजल लाइन के नलों के बहुत गहरे दबे होने से खुदाई कर पुराने पेयजल नल ढूंढने में समय लग रहा है।
सीवर लाइन की खुदाई होने से कुछ जगह नल क्षतिग्रस्त होने, नई पेयजल लाइन में पानी का बहाव तेज होने और कुछ जगह सड़क पर वाहनों के आवागमन से नलों के दबने से पानी का रिसाव हो रहा है। कालोनी की कल्याण समिति के सदस्यों एवं मौजीज लोगों के सहयोग से अब सभी समस्याओं का समाधान किये जाने व कालोनी में सभी घरों में पेयजल संयोजन किये जा रहे हैं। विधायक बृज भूषण गैरोला ने सभी की बातों को ध्यानपूर्वक सुना।
उन्होंने निर्माण कार्यकारी संवाद फर्म मैसर्स स्वास्तिक कन्स्ट्रक्शन्स के उप परियोजना प्रबन्धक अनिल कुमार को सम्पूर्ण क्षेत्र व कालोनी में शीघ्रता एवं नियमित रुप से सभी घरों में पेयजल संयोजन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गये कि पेयजल संयोजन एवं खुदाई के कारण गड्ढों को खुला न छोड़ा जाए, जहां पर खुदाई या नल संयोजन, मरम्मत या अन्य किसी कारणवश गड्ढा खुला रखना हो तो ऐसी जगह पर पर खतरे के लाल संकेतक अवश्य लगाएं ताकि यहां पर कोई दुर्घटना न घटे। नल संयोजन के दौरान खुदाई से निकले मिट्टी, कंकड़, पत्थर मलवे के ढेर का उसी समय ऐसा निस्तारण किया जाए जिससे सड़क पर वाहनों व लोगों के पैदल आने-जाने में परेशानी न हो।
उन्होंने कालोनी वासियों को आश्वस्त किया कि उनके सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के कराये जाने के प्रयासों में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। विधायक के निरीक्षण, लोगों के साथ वार्ता एवं समस्याओं के समाधान के लिए दिये गये आश्वासन पर सभी कालोनी वासी संतुष्ट नजर आये। विधायक बृजभूषण के निरीक्षण के दौरान समिति के संयोजक नरेश चन्द्र कुलाश्री अन्य सदस्य व निवासीगण सर्वश्री विष्णु सिंह धानिक, राधाकृष्ण पन्त, उद्धव भट्ट, वी०एस० रावत, जयपाल सिंह रावत, पुरम सिंह चौहान एवं कई अन्य लोग एवं महिलायें उपस्थित रहीं।