– शहीदों को सामान देने में प्रदेश सरकार नाकाम
– जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में हुए शहीद हवलदार देवेंद्र सिंह राणा को नहीं मिल पा रहा है नामकरण
पहाड़ का सच, रुद्रप्रयाग
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क गुप्तकाशी के लमगोंडी दिवाली भणी ग्राम o1 से तीनसोली मोटर मार्ग का कार्य विगत पांच सालों से जिला प्रशासन और ठेकेदारों की लापरवाही की भेंट चढ़ा हुआ है । जिस सड़क को एक साल के अंतर्गत बन जाना चाहिए था, उस पर अभी पांच साल से कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को लॉलीपॉप थमाया जा रहा है। ठेकेदार निराज डंगवाल के कारण सड़क की दुर्गति हो चुकी है । आए दिन ग्रामीण दुखियारी माताएं, गर्भवती महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, बीमारी की हालत में पैदल ही सड़क पर चलने मैं मजबूर है।
ठेकेदार और यहां के जूनियर इंजीनियर जिला प्रशासन में बैठे एक्शन साहब ग्रामीणों को खाली आश्वासन पर आश्वासन, तारीख पर तारीख दिए जा रहे हैं साथ ही इसी सड़क पर आगे की कटिंग पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट रुद्रप्रयाग प्रखंड में उखीमठ के जिला प्रशासन अधिकारियों के पास है । सड़क की स्वीकृति मोठ गांव कोटगेरू बर्षोला देवी माँ कोरिंका मंदिर तक 2018 में विधायक शैला रानी रावत के नेतृत्व में स्वीकृत की गई थी। जबकि आज 2023 में भी केदारनाथ विधानसभा की विधायक शैला रानी रावत ही है मगर उनके दिए हुए वादे और स्वीकृतियां 2018 से लेकर 2023 तक लटकी हुई हैं।
कष्ट का विषय तो यह है यहां के ग्रामीण 4 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर है। रोजमर्रा का सामान से लेकर बीमारी की हालत हो महिला प्रेगनेंसी की हालत हो, तमाम सुख दुख में भी दुखी ही रहते हैं । आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी गांव के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों को भी सड़क से जोड़ने की बात करते हैं वह बिल्कुल सत्य और सही साबित हुआ है मगर उन्हीं की सरकार उत्तराखंड प्रदेश में सरकार होने पर भी लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर स्कूल की समस्याओं से शादी विवाह जैसे पवित्र शुभ कार्य पर भी पैदल या पालकी का सहारा लेकर चलना पड़ रहा हैं।