– मेयर, विधायक, वरिष्ठ नागरिकों सहित बच्चों ने की भागीदारी
– 132 स्थानों पर हुआ स्वच्छता के लिए श्रमदान
पहाड़ का सच देहरादून।
गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर नगर निगम देहरादून द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आम नागरिकों से एक घंटा श्रमदान कर अपनी सहभागिता दिखाई। दून के मेयर पिछले लम्बे समय से सफाई अभियान की मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं और शिरकत भी कर रहे हैं
प्रधानमंत्री के आहवान पर देश में ‘स्वच्छता ही सेवा 2023’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद देहरादून में कल 1 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक 1 घंटा वृहद सफाई अभियान चलाया गया तथा स्वच्छता की शपथ ली गई। स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान के अन्तर्गत गांधी पार्क में सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान में सांसद टिहरी लोकसभा श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, मेयर नगर निगम सुनील उनियाल गामा, सचिव अरविंद सिंह हयांकी, अपर सचिव नितिन भदौरिया, नगर आयुक्त मनुज गोयल, अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा सहित अनेक अधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों, छात्र/छात्राओं व अन्य लोगों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई उसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। गांधी पार्क परिसर में झाड़ू लगाकर सभी ने स्वच्छता का संदेश दिया गया।
विधायक सविता कपूर द्वारा विजय पार्क में, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा रेस कोर्स में , विधायक विनोद चमोली द्वारा रेलवे स्टेशन, विधायक खजान दास द्वारा घंटाघर, विधायक सहदेव पुंडीर द्वारा आर्केडिया, रास सांसद नवीन बंसल द्वारा वाडिया इंस्टीट्यूट व सभी पार्षदों द्वारा अपने-अपने वार्ड में स्वच्छता के लिए 1 घंटे के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह एवं शिक्षण संस्थाओं द्वारा वेंचर का प्रतिभाग किया गया जिसमें मुख्यतः DIT यूनिवर्सिटी, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, DAV कॉलेज एवं अन्य स्कूल शामिल रहे।