
पहाड़ का सच, देहरादून
देहरादून में जितने भी शोरूम है जो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को बेच रहे हैं वह सभी डीलर टू व्हीलर खरीदने पर हेलमेट ग्राहक को फ्री में नहीं दे रहे है। जब मेरे द्वारा ओकाया शोरूम में बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हम किसी भी ग्राहक को टू व्हीलर खरीदने पर हेलमेट नहीं दे रहे हैं। जबकि भारत सरकार के मोटर अधिनियम 1989 के रूल्स 138 एफ (f)में स्पष्ट है की मैन्युफैक्चर कोई भी टू व्हीलर (दो पहिया) देते समय एक (ISI) का स्टैंरडर्ड क्वालिटी का हेलमेट भी प्रोवाइड कराएगा।
इसलिए हमारा आरटीओ देहरादून से निवेदन है की जितनी भी एजेंसियां टू व्हीलर को बेच रही है वह ग्राहकों को हेलमेट प्रदान कराएं और जो उनके द्वारा अभी तक जिन ग्राहकों द्वारा पूर्व में टू व्हीलर खरीदे गए हैं उन ग्राहकों को भी हेलमेट देने का आदेश जारी किया जाए नहीं तो एजेंसी के खिलाफ जनहित को देखते हुए कार्रवाई की जाए
विजयवर्धन डंडरियाल
आरटीआई एक्टिविस्ट