
पहाड़ का सच देहरादून।
राज्यपाल ले जनरल ( सेवानिवृत ) गुरुमीत सिंह ने प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा का कुलपति नियुक्त किया है। . संख्या: 5832 / जी०एस० (शिक्षा) / C16-1 / 2020

देहरादून दिनांक 17 सितम्बर, 2023
आदेश
एतद्द्वारा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति पद के कार्य दायित्वों हेतु अन्तरिम व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व आदेश संख्या:E 3046 / जी0एस0(शिक्षा) / C 16-1/2020, दिनांक 30 जून, 2023 को अतिक्रमित करते हुए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अधिनियम-2019 की धारा-10 (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों के अधीन प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट, प्रोफेसर एण्ड हेड, डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा अग्रेत्तर आदेश, जो भी पहले हो तक के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा का कुलपति नियुक्त किया जाता है।
लेज गुरमीत सिंह कुलाधिपति ।।
संख्या : E5832 (1) / जी०एस० (शिक्षा) / C16-1/2020 तद्दिनांकित ।
प्रतिलिपि: निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित । 1. मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
2 अपर मुख्य सचिव, मा० मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्ड शासन ।
सचिव, उच्च शिक्षा, उत्तराखण्ड शासन।
सचिव, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली।
5. महालेखाकार, उत्तराखण्ड देहरादून ।
6. कुलपति, कुमाऊ विश्वविद्यालय, नैनीताल।
7. प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट, प्रोफेसर एण्ड हेड, डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल।
8. प्रो0 जगत सिंह बिष्ट, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोडा । प्रभारी कुलसचिव, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा।
9. निदेशक, उच्च शिक्षा, उत्तराखण्ड हल्द्वानी। कम्प्यूटर प्रकोष्ठ / गार्ड फाइल ।
आज्ञा से,
(रविनाथ रामन)
सचिव श्री राज्यपाल / कुलाधिपति
