
पहाड़ का सच, सितारगंज
मंत्री ने काफिला रोका और खुद गौवंशीय पशु को अपनी मोबाइल टॉर्च की लाइट से देखने लगे। गौवंशीय पशु की स्थिति भांफते हुए मंत्री ने मौके पर ही क्षेत्र की पशुपालन टीम को फोन कर पूरी जानकारी दी। कुछ ही देर बाद पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की टीम वहां पहुंची और गौवंशीय पशु का इलाज करने में जुट गए। इस दौरान कुछ डॉक्टरों ने मंत्री से जाने का अनुरोध किया। लेकिन मंत्री ने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर खुद इलाज होने तक मौके पर खड़े रहे। इससे पशुपालन विभाग के डॉक्टरों का हौसला अफजाई हुआ और चोटिल गौवंशीय पशु को भी इलाज मिल गया।

इस काम के कुछ अंश जब मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की तो उनकी हर किसी ने तारीफ की।
मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा:-
सिडकुल से लौटते समय सितारगंज में सड़क किनारे एक चोटिल गौवंशीय पशु पर नज़र पड़ी। गाड़ी रोककर देखा तो पशु घायल अवस्था में कराह रहा था। इसके बाद तत्काल रूप से पशुपालन विभाग को सूचित किया और पशु चिकित्सकों ने फौरन गौवंशीय पशु का उपचार किया। फिलहाल गौवंशीय पशु पहले से बहुत बेहतर है। इतनी रात गए भी एक कॉल पर हाज़िर होने के लिए पशुपालन विभाग की टीम का आभार व्यक्त करता हूं।”
