
पहाड़ का सच देहरादून।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अध्यक्षता में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में कल मंगलवार से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

यशपाल आर्य ने बताया कि विधानसभा में कांग्रेस, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और अतिक्रमण के नाम पर पहाड़ में वर्षों से व्यवसाय कर रही लोगों के दुकानों को तोड़ने सहित कई मुद्दों को उठाएगी। .इसके लिए अलग-अलग विधायकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा तमाम विधायक अपने-अपने क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को शून्यकाल और प्रश्न काल में उठाएंगे। बैठक में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। ये सरकार ना बेरोजगारी पर काबू कर पा रही है, ना महंगाई और अपराध पर। आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। बैठक में पार्टी के सभी एमएलए मौजूद थे।
