
पहाड़ का सच/एजेंसी
हिरोशिमा। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान – क्वाड देशों की बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि उनके देश में उन्हें एक दिलचस्प चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। बाइडन ने कहा, ‘मेरे पास पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के प्रमुख नागरिकों की तरफ से आने वाले अनुरोधों की बाढ़ आ गई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से रविवार को यह जानकारी दी ।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीस ने भी ऐसी ही प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिडनी में ऐसी जगह है, जहां स्वागत के लिए 20,000 लोग जमा हो सकते हैं, लेकिन उनके पास आने वाले अनुरोधों को पूरा करने में वह भी फिलहाल सक्षम नहीं हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि जो बाइडन ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें उनका (पीएम मोदी) का ऑटोग्राफ लेना चाहिए।
