
पहाड़ का सच/एजेंसी

केपटाउन।आईसीसी महिला टी20 वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर कर दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा बेथ मूनी ने 54 रन बनाए। उसके बाद कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 49 रन ठोके.एशले गार्डनरने 31 रन बनाए. ऐलिसा हीली ने 25 और ग्रेस हैरिस ने 7 रन बनाए। जबकिएलिसे पेरी 2 रन बनाकर नाबाद रहीं.भारत की ओर से शिखा पांडे ने 2 विकेट झटके जबकि राधा यादव और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
वहीं, बल्लेबाजी करने उतरीभारत की खराब शुरुआत रही. दूसरे ही ओवर में शेफाली वर्मा 9 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद अगले ही ओवर में गार्डनर ने मंधाना को 2 रन पर LWB किया. तीसरे ओवर में 1 रन जुटाने के चक्कर में यास्तिका आउट हो गईं. नतीजा ये रहा कि भारत का स्कोर 4 ओवर में 3 विकेट गवां चुका था। हालांकि, इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 52 रन और जेमिमाह रॉडिग्स ने 42 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके अलावा दीप्ति शर्मा 20 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसके अलावा भारत का कोई भी खिलाड़ी रन नहीं बटोर सका। भारत 20 में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सका. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया।
