
पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने होमग्राउंड पर इतिहास रच दिया है। विराट ने यह बड़ी उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच में हासिल किया। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 25000 रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने इसके साथ दिग्गज सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा।
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के 25 हजार रन पूरे किए। उन्होंने यह मुकाम 549 इंटरनेशनल पारियों में हासिल किए जो सबसे तेज है। इससे पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 577 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
34 वर्षीय दाएं हाथ के बैटर विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25, 000 रन का आंकड़ा दूसरी पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद पर नाथन लायन को चौका जड़कर पूरा किया। कोहली इस इस मुकाम को हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय बने।
विराट कोहली ने आज ही के दिन यानी 19 फरवरी 2011 को वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था। उन्होंने आज ही के दिन वनडे वर्ल्ड कप खेला था। तब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में सेंचुरी जड़ी थी। कोहली ने वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर 203 रन की साझेदारी की थी।
