
पहाड़ का सच/एजेंसी
नई दिल्ली । बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीत कर बल्लेबाजी कर रही है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 263 रन पर सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (81 रन) और पीटर हैंड्सकोंब (नाबाद 72) के अर्धशतक के दम पर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को पहली पारी में 263 रन बनाए।भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन तीन विकेट अपने नाम किए।
शमी ने डेविड वार्नर को 15 रनों के स्कोर पर अपना पहला शिकार बनाया। 44 गेदों पर 3 चौकों की मदद से केवल 15 रन बनाकर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. इस दौरान वार्नर ने ख्वाजा के साथ पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। शमी ने ट्रेविस हेड को भी चलता किया। शमी केएल राहुल को कैच थमा बैठे। उन्होंने 30 गेंदों पर 12 रन बनाए।
अश्विन ने मार्नसे लाबुशेन और स्टिव स्मिथ को चलता किया. लाबुशेन ने 25 गेंद पर 18 रन बनाए। वो अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। वहीं, स्टिव स्मिथ बिना रन बनाए आउट हुए. स्मिथ केएस भरत को कैच दे बैठे. उन्होंने दो बॉल खेली। अश्विन ने एलेक्स केरी को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। केरी ने पांच बॉल खेली।
बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे। वो टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेलने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। पुजारा अगर इसे टेस्ट में शतक लगा देते हैं तो वो 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे। दुनिया के 10 बल्लेबाज ही 100वें टेस्ट में शतक लगाने में कामयाब रहे हैं। इंग्लैंड के कॉलिन कॉड्रे 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर थे। वो किसी भी देश के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले पहले खिलाड़ी भी थे।
