
पहाड़ का सच/एजेंसी

लंदन। डाटा सुरक्षा का लाख दावा करने वाली सोशल मीडिया साइट ट्विटर के 20 करोड़ से अधिक यूजर्स का ईमेल हैक कर लिया गया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार हैकर्स ने 200 मिलियन से अधिक ट्विटर उपयोगकर्ताओं के ईमेल पते चुरा लिए और उन्हें एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट कर दिया। चौंकाने वाली बात यह है कि इसमें मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्राडकॉस्टिंग और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का डेटा भी शामिल है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैकर ने अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) का डेटा भी चुरा लिया है।
वहीं ट्विटर ने हैकिंग की रिपोर्ट पर कोई टिप्पणी नहीं की है, जिसे गैल ने पहली बार 24 दिसंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, और न ही इस संबंध में कोई जानकारी साझा की है। ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन प्वेन्ड के निर्माता ट्रॉय हंट ने लीक हुए डेटा पर कहा कि हैकिंग प्लेटफार्म पर पोस्ट हुआ डाटा ट्विटर से ही चुराया गया है। हालांकि ऐसी आशंका है कि डाटा लीक मस्क के कंपनी संभालने से पहले हो गया था।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लगभग 40 करोड़ यूजर्स का डेटा पिछले महीने भी लीक हो गया था। इस डेटा को डार्क वेब पर बिक्री के लिए डाला गया है। हैकर ने डेटा के वास्तविक होने के लिए सबूत के तौर पर यूजर्स के नाम, ईमेल, फॉलोअर्स की संख्या और कुछ यूजर्स के फोन नंबर भी दिए हैं।
