
जबलपुर : तीन मंजिला इमारत खाक, हादसे के वक्त थे 35-40 लोग मृतकों में चार स्टाफ।
पहाड़ का सच/एजेंसी
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर मैं एक निजी अस्पताल में आग लगने से तीन मंजिला इमारत जलकर खाक हो गई। दर्दनाक हादसे में आठ लोग जिंदा जल गए, जबकि नौ लोग झुलस गए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है और वे आईसीयू में भर्ती हैं। हादसे के वक्त अस्पताल में पीपी 35 से 40 लोग थे।
पुलिस के मुताबिक, दमोह नाका के पास न्यू लाइफ मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के प्रवेश द्वार पर दोपहर 2:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने इमारत को चपेट में ले लिया। दूसरी मंजिल पर अधिक लोगों की मौत हुई।
आठ मृतकों में से सात की पहचान की जा चुकी है। इनमें से चार अस्पताल के स्टाफ हैं। वहीं, दो यूपी के चित्रकूट के मानिकपुर निवासी मरीज थे। इनकी पहचान अनुसूइया यादव (55) और सोनू यादव (26) के तौर पर हुई है। फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी। बताया जाता है कि अस्पताल से निकलने के लिए सिर्फ एक ही रास्ता था। अस्पताल डॉ. सुदेश पटेल का है। जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि दोपहर के वक्त बिजली चली गई थी। इसी दौरान जेनरेटर चालू किया गया, तो अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग फैल गई।
