
पहाड़ का सच/एजेंसी
गुना। पूर्व दस्यु मलखान सिंह की पत्नी ललिता राजपूत गुना जिले के आरोन इलाके की सुनगयाई पंचायत की सरपंच चुनी गई हैं। इस पंचायत में सरपंच और सभी 12 पदों पर महिलाएं ही चुनी गईं हैं। पूर्व दस्यु मलखान सिंह वही है, जिसके नाम से एक वक्त सारा चंबल कांपता था. इस पंचायत की खास बात ये है कि इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष नजर है। क्योंकि, उन्होंने घोषणा की थी कि जिस पंचायत में सभी सदस्यों पर महिलाएं निर्विरोध चुनी जाएंगीं, उस पंचायत को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे. सरपंच चुने जाने के बाद ललिता ने विकास पर फोकस करने की बात कही है।
ललिता ने कहा कि उनका उद्देश्य गांव का विकास करना है. यहां कई सालों से विकास नहीं हो रहा था। सड़क-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी है। इन कमियों को दूर करना है. अब गांव असली विकास देखेगा। बता दें, ये पंचायत करीब 20 साल अनारक्षित हुआ करती थी। उस वक्त भी तत्कालीन सरपंच को निर्विरोध ही चुना गया था. बताया जाता है उस वक्त भी यहां विकास के कई काम हुआ थे। लेकिन, सरकार ने फिर इस पंचायत को आरक्षित कर दिया. 20 साल बाद ये पंचायत सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई। इसलिए ग्रामीणों ने भी अपना सरपंच निर्विरोध चुनने का फैसला किया।
दूसरी ओर, पूर्व दस्यु मलखान सिंह का भी कहना है कि कई सालों से गांव ने विकास नहीं देखा। गांव ने कई सरपंच बदलकर देख लिए. यहां न बिजली, न नल और न ही सड़कें बनी हैं. सारे काम अधूरे पड़े हुए हैं। मलखान सिंह ने बताया कि सुनगयाई ग्राम पंचायत 1200 ग्रामीणों की पंचायत है. इसिलए अब यहां विकास करने में न ही देर की जाएगी और न ही कोई काम अधूरा छोड़ा जाएगा। हम निर्विरोध पंचायत में सारे काम करेंगे। उन्होंने कहा कि हम इस पंचायत में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर नहीं होंगे देंगे।
