
पहाड़ का सच/एजेंसी
इस्लामाबाद। घोर आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में गुरुवार रात से पेट्रोल डीजल के दाम प्रति लीटर 30 रुपए बढ़ोतरी की हैं। इसके साथ ही केरोसिन तेल के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल ने गुरुवार को पेट्रोलियम उत्पादों पर भारी बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने कहा था कि सरकार ने 27 मई से प्रभावी होने वाली दरों में पेट्रोल, डीजल, मिट्टी के तेल और हल्के डीजल की कीमतों में 30 रुपए बढ़ाने का फैसला किया है।
इधर, पाकिस्तान के मीडिया की खबरों के अनुसार नई दरों के हिसाब से पेट्रोल 179.86 रुपए, डीजल 174.15, मिट्टी का तेल 155.56 रुपए और हल्का डीजल 148.31 रुपए प्रति लीटर होगा। खबरों के अनुसार पाकिस्तान ने यह फैसला अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की वार्ता विफल होने के बाद किया है। हालांकि पाकिस्तान सरकार को बड़ी उम्मीद थी कि उसे बड़ा कर्ज मिल जाएगा और देश की आर्थिक तंगी पर काबू हो जाएगा।
.
