
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सत्ता से बेदखल हो चुके पूर्व प्रधानमंत्री ने जल्द चुनाव कराने के दवाब के तहत आजादी मार्च का ऐलान किया है। इस मार्च में शामिल होने वाले लोग बेकाबू हो रहे हैं जिसके कारण जगह-जगह उबाल मचा हुआ है। इमरान खान के समर्थकों और पुलिस में कई जगहों पर हिंसक झड़प की खबरें हैं। इस्लामाबाद में प्रदर्शनकारियों ने कई पेड़ों और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है. रावलपिंडी, कराची, लाहौर और खैबर पखुनख्वा में बवाल के बाद, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के समर्थकों ने राजधानी इस्लामाबाद में हिंसा का सहारा लिया। इस्लामाबाद में इमरान खान ने रैली का ऐलान किया है।
एचटी की खबर के मुताबिक इस्लामबाद पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में कई पेड़ों और गाड़ियों में आग लगा दी। प्रशासन को आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को लगाना पड़ा। इस्लामबाद के रेड चौक में आग लगाने के बाद सुरक्षा बलों ने रेड जोन में चारों तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया। इस्लामाबाद पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल ने ट्वीट किया, रेड जोन में किसी को भी आने की इजाजत नहीं दी जाएगी। अगर किसी ने रेड जोन में दाखिल होने की जुर्रत की तो उसके साथ बेहद सख्ती के साथ कार्रवाई की जाएगी। अन्य जगहों पर अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे ज्यादा बल का प्रयोग नहीं करें। इसक अलावा प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की जा रही है। उसे पुलिस पर पत्थर फेंकने या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं होगी।
