
जयपुर। पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई की खूबसूरत हसीना एजेंट के प्रेमजाल में फंसकर उसके लिए जासूसी करने के मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए भारतीय सेना के जवान प्रदीप कुमार को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे दो दिन के रिमांड पर इंटेलिजेंस जयपुर की पुलिस को सौंप दिया गया। अब इंटेलिजेंस पुलिस रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ कर प्रदीप को 24 मई को फिर से कोर्ट में पेश करेगी। पकड़ा गया जवान प्रदीप कुमार मूल रूप से उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाला है।
प्रदीप कुमार से अब तक गहनता से हुई पूछताछ में सामने आया है कि पाकिस्तानी आईएसआई एजेंसी की महिला एजेंट ने करीब 6-7 महीने पहले प्रदीप कुमार के मोबाइल फोन पर कॉल किया था। पाक महिला एजेंट ने खुद को मध्यप्रदेश में ग्वालियर की रहने वाली बताया। इसके साथ ही कहा कि वह बैंग्लूरु में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस करती है. इसके बाद दोनों में सोशल मीडिया पर चैट और वीडियो कॉल पर बातचीत होने लगी।
पाक हसीना एजेंट ने प्रदीप को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए उसे कुछ गंदे और गलत फोटो तथा वीडियो दिखाये थे। प्रदीप को हनीट्रैप में फंसाने के बाद पाक एजेंसी की महिला जासूस ने उससे सामरिक महत्व के गोपनीय जानकारी हासिल करना शुरू कर दिया. यह नहीं पाक महिला एजेंट ने प्रदीप कुमार को झांसे में लेकर दिल्ली आने की बात कही थी। महिला एजेंट के प्यार में फंसे प्रदीप कुमार ने अपने काम में ली गई सिम के मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप के लिए ओटीपी भी शेयर कर दिए थे। इसके पीछे पाक महिला एजेंट का उद्देश्य था कि वह इन्हीं नंबरों से सीमावर्ती या फिर आर्मी के अन्य जवानों को फंसा कर शिकार बना सके और सामरिक महत्व की अहम जानकारी हासिल कर सके।
