
बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस को तगड़ा झटका देने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री प्रमोद माधवराज ने बीजेपी का दामन थाम लिया। हाल ही में कर्नाटक कांग्रेस के उपाध्यक्ष बनाए गए माधवराज ने शनिवार को दिन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। इसके कुछ ही घंटों के अंदर उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई की मौजूदगी में भाजपा का सदस्यता ग्रहण कर ली. उनके साथ कई और नेता भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
ANI के मुताबिक, पिछले कई दिनों से माधवराज के इस्तीफे की अटकलें लगाई जा रही थीं। कांग्रेस ने उन्हें मनाने के लिए कर्नाटक कांग्रेस में उपाध्यक्ष का पद भी दे दिया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को लेटर लिखकर पार्टी का साथ छोड़ दिया. माधवराज उडुपी जिले से ताल्लुक रखते हैं और पिछली सिद्धारमैया सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं. उस समय उनके पास मत्स्य पालन, यूथ एंपावरमेंट और खेल विभाग थे।
द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, 54 साल के प्रमोद माधवराज उस परिवार से हैं, जो 6 बार उडुपी विधानसभा से विधायक रह चुके हैं. प्रमोद के पिता मल्पे माधवराज 1962 में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार उडुपी से एमएलए बने थे. उसके बाद उनकी मां मनोरमा 1972 से 1989 तक चार बार यहां से विधानसभा पहुंचीं. मनोरमा 15 साल तक मंत्री भी रहीं. 2004 में उडुपी से सांसद बनने के बाद उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली थी। प्रमोद माधवराज 2013 में उडुपी के मौजूदा विधायक के. रघुपति भट को हराकर विधायक बने. तभी उन्हें प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था।
