
मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में धमाकेदार वापसी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज पंजाब किंग्स के खिलाफ भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दोपहर बाद मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज कर पंजाब किंग्स का इरादा टॉप-4 में पहुंचने का होगा। वहीं सनराइजर्स की टीम भी अपना नेट रन रेट बेहतर करने के जान लगा देगी। आईपीएल 2022 में दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं जिनमें 3-3 मुकाबले जीते हैं।
आईपीएल के 15वें सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत खराब रही और उसे लगातार 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बाद टीम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए शानादार वापसी की। सनराइजर्स को जीत की पटरी पर लाने में राहुल त्रिपाठी और एडन मार्करम का योगदान सबसे ज्यादा रहा। अगर इन बल्लेबाजों की कतार में केन विलियमसन भी शामिल होते हैं तो इस बार आईपीएल में हैदराबाद का प्रदर्शन देखने वाला होगा।
उधर पंजाब किंग्स की टीम भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली शर्मनाक हार से उबर चुकी है। अपने आखिरी मैच में पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराया था. कप्तान मयंक अग्रवाल टीम में फेरबदल नहीं करेंगे और उम्मीद है कि वह पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे। उनके विदेशी खिलाड़ी ओडियन स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो को लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।
पंजाब किंग्स टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वरुण अरोड़ा, अर्शदीप सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद टीम : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जे सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन
