
हल्द्वानी: प्रदेश के राजकीय डिग्री कालेजों मैं तैनात अति आवश्यक अस्थायी प्राध्यापकों की सेवाऐ समाप्त कर दी गयीं हैं ! निदेशालय की और से करीब 106 डिग्री कॉलेज संचालित किये जा रहे हैं ! अधिकतर मैं प्राध्यापकों की कमी के कारण शासन के आदेश पर वर्ष 2017 मैं काम चलाऊ एवं अस्थायी व्यवस्था के तहत 300 प्राध्यापकों तैनाती की गयी थी, जिनको कि शासन द्वारा हर वर्ष अलग से आदेश जारी करता था ! अस्थायी प्राध्यापकों की तैनाती सत्र 2020 – 21 के लिए की गयी थी जो 31 मार्च को समाप्त हो गयी है !
