
हैदराबाद। आईपीएल 2022 में इस बार दो नई टीमों लखनऊ और गुजरात की एंट्री हुई है। इस तरह कुल 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया, जिनके बीच 65 दिन में फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे।

बता दें कि कुल 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 14-14 मैच खेलेंगी। ग्रुप स्टेज में कुल 70 मैच होंगे. इसके बाद फाइनल समेत चार प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे।
ग्रुप स्टेज के सभी मैच मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबॉर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम के अलावा पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेलने हैं. सभी 10 टीमों के बीच 65 दिन में फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने वाली मुंबई टीम ग्रुप-ए में है, जबकि चार बार चैम्पियन रही चेन्नई टीम को ग्रुप-बी में रखा गया है. ग्रुप स्टेज में इन दोनों टीम के बीच भी दो मैच खेले जाएंगे।
ग्रुप A ग्रुप B
मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
कोलकाता नाइट सनराइज़र्स हैदराबाद
राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स
लखनऊ सुपर जायंट्स गुजरात टाइटंस
पुणे का एमसीए स्टेडियम 29 मार्च को अपने पहले मैच की मेजबानी करेगा, जब सनराइजर्स हैदराबाद राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगा। कुल मिलाकर, कुल 12 डबलहेडर होंगे, पहला मैच 15:30 बजे से शुरू होगा। शाम के सभी मैच भारतीय समयानुसार 19:30 बजे से शुरू होंगे।
