
नई दिल्ली। एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। अब रवींद्र जडेजा टीम की कमान संभालेंगे. पूरी दुनिया में धोनी की कप्तानी की चर्चा हो रही है। इसी बीच एक और स्टार ने कप्तानी छोड़ने का संकेत दे दिया है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने इशारा किया है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टेस्ट बतौर कप्तान उनके करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है।

दरअसल पिछले कुछ समय से इंग्लैंड की टीम लगातार संघर्ष कर रही हैं। साल की शुरुआत में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों एशेज सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। एशेज सीरीज में शर्मनाक हार के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड को भी अपना पद छोड़ना पड़ा था. सिल्वरवुड के जाने के बाद से ही रूट की कप्तानी के भविष्य पर भी सवाल खड़ा हो गया था।
