
मुंबई। द कश्मीर फाइल्स आज चर्चा के सबसे बड़े मुद्दों में से एक बन चुकी है। इस फिल्म को देखने के लिए वे लोग भी सिनेमाघरों में जा रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले कभी कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं देखी। यही कारण है कि इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और जल्द ही यह 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के दर्द और उन पर हुए अत्याचार को पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। फिल्म को देखने के बाद लोग अपने आंसुओं और विचारों पर कंट्रोल ही नहीं कर पा रहे हैं।

जहां इस फिल्म ने लोगों को कई बातें सोचने के लिए मजबूर कर दिया है, तो वहीं कुछ लोग अब भी ये सवाल कर रहे हैं कि ये मूवी क्यों बनाई गई। इन लोगों के इस सवाल का जवाब आज ऐक्ट्रेस पल्लवी जोशी ने दिया है। उन्होंने ‘बॉलीवुड लाइफ’ को दिए एक इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि क्यों उन्होंने अपने पति विवेक अग्निहोत्री के साथ मिलकर यह फिल्म बनाई और क्यों बार-बार लोगों से इस फिल्म को देखने के लिए कहा जा रहा है।
पल्लवी जोशी ने कहा, “‘द कश्मीर फाइल्स’ की कहानी कोई ज्यादा नहीं, केवल 32 साल पुरानी है। ये उस सच की कहानी है जो हम सबसे इतने सालों तक छिपाया गया। इस सच को हम सबसे इस तरह छिपाया गया कि जब हमने पहली बार ये स्टोरी सुनी थी, तब हमें यकीन ही नहीं हुआ था कि आजादी के बाद हमारे अपने ही देश में ऐसा भी कुछ हो सकता है। मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन जब हम लोगों ने रिसर्च की तो पता चला कि ये सब सच था और तब हमें एहसास हुआ कि कितने बड़े नरसंहार की कहानी हम सबसे छिपाई गई”।
पल्लवी ने आगे कहा कि “रिसर्च के बाद हमें इस बात का एहसास हुआ कि पूरा कश्मीरी पंडित समुदाय किस पीड़ा से गुजरा है, उस समय उनका कैसा नरसंहार हुआ था। वास्तविकता पूरे देश के सामने कभी नहीं आई, क्योंकि उस समय की राजनीति, मीडिया, व्यवस्था ने इसे दबा दिया था। तब मैंने और विवेक ने यह तय किया कि यह नरसंहार की कहानी है, जिसके बारे में लोगों को भी पता चलना चाहिए. हम इस कहानी को लोगों तक जरूर पहुंचाएंगे।
